जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- सिदगोडा टाउन हॉल में मंगलवार को जिलास्तरीय कार्यशाला हुई। इसमें पंचायत उन्नति सूचकांक से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। वहीं, पंचायतों की रैंकिंग व प्रदर्शन पर चर्चा हुई। कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर सुधारात्मक रणनीति तय की गई और ग्राम पंचायत विकास योजना को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने कहा कि पंचायती राज अब विकास का केंद्र बन चुका है और योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की। साथ ही प्रत्येक प्रखंड को एक पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों की पहचान की गई। बहरागोड़ा की मानुषमुड़िया पंचायत को...