नैनीताल, जून 19 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम आरक्षण जारी हो गया है। बीते शनिवार को जारी अनंतिम आरक्षण सूची को ही यथावत रखा गया है। अंतिम आरक्षण के अनुसार नैनीताल जिले के आठ ब्लॉकों की ब्लॉक प्रमुख की चार सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। जिला पंचायत सदस्यों की 27 में से 14 सीटें और ग्राम प्रधानों की 475 में से 240 सीटें अनुसूचित जनजाति महिला, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ी जाति महिला और अन्य महिला के लिए आरक्षित की गई हैं। आज आरक्षण का यह प्रस्ताव पंचायती राज निदेशालय देहरादून भेजा जाएगा। डीएम वंदना ने बताया कि 14 और 15 जून को प्रस्तावों पर आपत्तियां मांगी गईं थी। 16 और 17 जून को आपत्तियों का निस्तारण किया गया। सभी सीटों पर कुल 430 आपत्तियां प्राप्त हुईं थी। इनमें से 242 आपत्तियां ग्राम प्रधान की सीटों के...