नई दिल्ली, जून 24 -- साल 2020 में जब पहली बार फुलेरा गांव से हमारा परिचय हुआ था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह छोटा-सा गांव हमारे दिलों में इतनी गहरी जगह बना लेगा। 'पंचायत' का चौथा सीजन 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है और एक बार फिर हमें सचिव जी, प्रधान जी और मंजू देवी की दुनिया में वापस ले गया। लेकिन क्या यह सीजन उन उम्मीदों पर खरा उतरा जो पिछले तीन सीजन ने जगाई थीं?कहानी: चुनावी बवंडर में फंसा फुलेरा सीजन 4 की शुरुआत वहीं से होती है जहां सीजन 3 का अंत हुआ था। प्रधान जी पर हुए हमले के बाद अब फुलेरा में चुनावी माहौल गरमा गया है। मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) के बीच प्रधानी की कुर्सी के लिए कड़ी टक्कर है। एक तरफ लौकी का चुनाव चिह्न लेकर मंजू देवी मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ प्रेशर कुकर के निशान पर ...