महोबा, नवम्बर 17 -- दोनों मृतक थे अविवाहित, दोनों की पक्की दोस्ती गांव में दो शव पहुंचें तो पसरा सन्नाटा चरखारी, संवाददाता। कोतवाली के गांव रिवई में दो मौतों के बाद कोहराम मच गया है। पंचायत सहायक और वार्ड ब्वाय की मार्ग दुर्घटना में मौत हुई है। दोनों मृतक आपस में अच्छे दोस्त थे। दोनों की एक साथ मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। रिवई गांव निवासी पंचायत सहायक अंकित विश्वकर्मा उर्फ भोला अपने साथी 26 वर्षीय वार्ड बॉय जयहिंद राठौर पुद्ध स्व मंगली प्रसाद राठौर के साथ बाइक से मुस्करा गया था जहां दोनों की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। अंकित तीन बहनों गुड़िया, दीपिका और दामिनी का इकलौता भाई था। जो पंचायत सहायक हो गया था। मां उर्मिला, पिता दिनेश, चाचा सुरेश का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। जबकि दूसरा मृतक जयहिंद रिवई गांव में स्थित आयुर्वेदिक अ...