रांची, जनवरी 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ ने लापता मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका की खोजबीन शुरू कर दी है। संगठन ने मंगलवार जिला व प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की। तय हुआ कि संगठन से संबद्ध सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में गुमशुदा भाई-बहनों की खोज करें। उनके कहीं पर भी नजर आने पर तत्काल केंद्रीय कमेटी को जानकारी दी। संगठन की ओर से लापता बच्चों के संबंध में जानकारी देने वाले को 21 हजार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा। संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार की पहल पर सभी पंचायत सहायक बच्चों की तलाश में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर सभी सदस्य पुलिस-प्रशासन को भी मदद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...