हमीरपुर, नवम्बर 9 -- 0 सुरौली बुजुर्ग में तूल पकड़ रहा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला 0 पंचायत सहायक ने पंचायत सचिव पर लगाए गंभीर आरोप, खुद को बताया बेकसूर 0 पंचायत सचिव बोले, आरोप निराधार, जांच के बाद ही होगा खुलासा भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। ब्लाक की ग्राम पंचायत सुरौली बुजुर्ग में फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने की शिकायत के बाद पंचायत सहायक के त्यागपत्र देने के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया। पंचायत सहायक ने मीडिया के समक्ष आकर दावा किया कि उसने त्यागपत्र नहीं दिया। बल्कि पंचायत सचिव ने बंधक बनाकर डरा-धमकाकर त्यागपत्र लिखवा लिया और हस्ताक्षर कराकर ब्लॉक पहुंचा दिया। वह निर्दोष है। उसे सचिव बलि का बकरा बना रहे हैं। विगत दिनों सुरौली बुजुर्ग की प्रधान रामप्यारी निषाद ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज कर पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जार...