कन्नौज, अगस्त 3 -- कन्नौजl पंचायत सहायक ने ग्राम विकास अधिकारी पर रुपये का लालच देकर रेप के प्रयास का आरोप लगाया है l इतना ही नहीं शिकायत पर आरोपित ने पीड़िता को वाहन से कुचल कर हत्या की धमकी भी देने का आरोप है। मामले की शिकायत पर सीडीओ ने डीडीओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उमर्दा ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक ने 31 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी को शिकायती पत्र दिया है l आरोप लगाया है कि पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी कई बार रूपये का लालच देकर उससे रेप का प्रयास कर चुका है । उच्चाधिकारियों से शिकायत पर आरोपित ने उनके घर पहुंचकर परिजनों को वाहन से कुचल कर जान से मारने की धमकी दी । उसने आरोप लगाया कि लगातार सचिव उसका उत्पीड़न कर रहा है। मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी नरें...