बिजनौर, जून 9 -- मौहम्मदपुर देवमल विकास खंड़ की ग्राम पंचायत रतनपुर में पंचायत सहायक पद पर तैनात महिला ने ग्राम प्रधान पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। वहीं पंचायत सहायक का आरोप है कि प्रधान दबाब बनाने को उसके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। मौहम्मदपुर देवमल विकास खंड की ग्राम पंचायत रतनपुर रियाय में पंचायत सहायक पद पर तैनात रूपम देवी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान जब वह पंचायत घर पर कार्य कर रही होती है तो बिना मतलब भी पहुच जाता है और अकेला होने पर कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। उसने हमेशा विरोध किया वह उसके खिलाफ षड्यंत्र रचता है। घर के सामने बिजली का पोल लगाने से मना करने पर मुझे पोल न लगने देने की बात कहते हुये छेड़खानी करने लगा। पुलिस ने पंचायत सहायक क...