साहिबगंज, जुलाई 20 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत सहायक के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीपीआरओ परमानंद मंडल ने की। बैठक में उपस्थित पंंचायत सहायकों को प्ररवंड में संचालित कल्याण कारी योजनाओं मनरेगा, आवास, पेंशन, जन्म-मृत्यु पंजीकरण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। बैठक के साथ पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। पंचायत सहायकों को जानकारी दी गयी कि पंचायत सचिवालय में बैठ कर दुर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका सहयोग करना है। पंचायत सहायक की भूमिका की जानकारी दी गयी। मौके पर प्रणव कुमार, मुन्ना कुमार, पीएम आवास समन्वयक मुंशी हांसदा, मृणाल कुमार, दानियल मरांडी, पंचायत सहायक विपिन साह, राजेश कुमार रजवार, सुलोचना कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...