बहराइच, नवम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। एक पंचायत सहायक ने एक पद पर बरकरार रहते तथ्य छिपाकर इंटर कॉलेज में भी कंम्प्यूटर आपरेटर, सहायक शिक्षक की नौकरी पा ली। बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के दौरान अचानक गैर हाजिर होने पर यह राज खुला। तो उसने कालेज से अपनी सेवा पत्रावली गायब कर दी। इस धोखाधड़ी की एफआईआर कालेज प्रिंसपल ने कोतवाली में दर्ज कराई गई है। देहात कोतवाली के चेतरा स्थित पारस नाथ इंटर कालेज में इसी गांव निवासी अभय त्रिपाठी ने कंम्प्यूटर आपरेटर, सहायक शिक्षक के पद पर 28 अगस्त 2023 को आवेदन किया। तो प्रबन्ध कमेटी ने विचार करके तैनाती कर दी। वह कार्य करने लगा। इसी दौरान उस बोर्ड परीक्षा में नामित कर दिया गया। बराबर परीक्षा ड्यूटी करने के दौरान 5 मार्च 2025 से गैर हाजिर हो गया। इसी दौरान पता चला कि वह ग्राम पंचायत चेतरा में पंचायत सहायक के पद पर...