महाराजगंज, फरवरी 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवां ब्लाक के पोखरभिंडा, सिरसिया मशर्की और छपवा गांव में पंचायत सहायक (डाटा एंट्री ऑपरेटर) का पद काफी दिनों से खाली है। शासन के आदेश पर डीएम ने पंचायत सहायकों के रिक्त पदों के लिए भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी का आदेश जारी किया है। ग्राम पंचायत को 28 फरवरी से पांच मार्च तक ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायत सचिव मेरिट लिस्ट बनाकर 13 मार्च तक जिला पंचायत कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद 14 से 20 मार्च तक जिला स्तरीय समिति मेरिट लिस्ट की जांच करेगी। मेरिट के हिसाब से पंचायत सहायक आपरेटर का चयन होगा। एडीओ पंचायत योगेश कुमार मद्धेशिया ने अभ्यर्थियों को आवेदन जल्द से जल्द भरकर जमा करने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...