फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पंचायत सहायक/एकाउंटेट-डाटा इंट्री आपरेटर के 43 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो को धार मिल सकेगी। लंबे समय से पद रिक्त रहने से ग्राम पंचायतों में कार्य प्रभावित हो रहा था। पंचायत सहायकों के रिक्त पदों के लिए विभागीय स्तर से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया 13 से 31 जुलाई तक होगी। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक का काम काफी महत्वपूर्ण है। विभिन्न प्रकार की योजनाओं में पंचायत सहायकों की सीधे तौर पर भूमिका है। पिछले काफी समय से कई ब्लाकों में पंचायत सहायकों के पद रिक्त चल रहे हैं। इस पर भर्ती न होने से योजनाओं के संचालन पर विपरीत असर पड़ रहा था। आखिरकार जिलाधिकारी की ओर से भर्ती प्रक्रिया को अनुमति दे दी गयी है। भर्ती प्रक्रि या 13 ...