अंबेडकर नगर, अक्टूबर 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने मंगलवार को रामनगर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमा दरवेशपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीडीओ ने फैमिली आईडी बनाने के मामले में लापरवाही पाए जाने पर पंचायत सहायक की सेवाएं समाप्त करने और सचिव पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दे दिए। सीडीओ आनंद शुक्ल आमा दरवेशपुर ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने फैमिली आईडी बनाने, पंचायत कार्यों, आंगनबाड़ी और आशा के कार्यों की समीक्षा की। गांव में फैमिली आईडी बनाने की खराब स्थिति को देखते हुए सीडीओ ने तत्काल पंचायत सहायक पंकज यादव की सेवाएं समाप्त करने और पंचायत सचिव चंद्रभान यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। इसके साथ ही ग्राम प्रधान अभिमन्यु मौर्य के ख...