कुशीनगर, नवम्बर 25 -- कुशीनगर। फाजिलनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रहसू जनोबीपट्टी में पंचायत सहायक की नियुक्ति मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। प्रार्थिनी शोभा देवी की शिकायत पर हुए विभागीय जांच में पाया गया कि पंचायत सहायक कमलेश देवी ने फर्जी हाई स्कूल अंकपत्र का उपयोग कर पद हासिल किया। साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े अभिलेखों में गंभीर अनियमितताएं भी उजागर हुई हैं, जिसपर पंचायत सहायक को पदच्युत करने के साथ ही मानदेय की वसूली ग्राम प्रधान व सचिव से किये जाने की संस्तुति की है। जांच में सामने आया कि पंचायत सहायक कमलेश देवी की वास्तविक हाई स्कूल मार्कशीट में 46.66 अंक हैं, जबकि ऑनलाइन पोर्टल पर 82.33 अंक दिखाने वाली फर्जी मार्कशीट अपलोड की गई। एडीओ पंचायत फाजिलनगर द्वारा उपलब्ध कराई गई दो अलग-अलग मेरिट सूचियों में भी अंक अलग-अलग पाए ...