घाटशिला, फरवरी 24 -- घाटशिला। पंचायत सहायक संघ घाटशिला के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा के अध्यक्षता में बीडीओ के नाम प्रखंड सहायक को एक ज्ञापन सोमवार को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पंचायत सहायक संघ द्वारा घाटशिला प्रखंड के पंचायत सचिवो और मुखियाओं पर नाराजगी जतायी गयी।पंचायत सहायक द्वारा पिछले कुछ सालों से लगातार हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने के बाद सरकार द्वारा उनकी कुछ मांगो को मानी गई है। जिसके कारण सभी जिला में सभी प्रखंडों में पंचायत सहायक जो 8 वर्षो से पंचायत और प्रखंड में लगातार कार्यरत है । उनका ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदन प्रक्रिया शुरू हुई हैं। परंतु घाटशिला प्रखंड में जिला द्वारा 15 फरवरी अंतिम तिथि दिया गया था। परंतु अब तक सिर्फ 3-4 पंचायतों को छोड़ कर बाकी सभी पंचायतों में ग्राम सभा अनुमोदन प्रक्रिया शुरू नही हुई है।...