बाराबंकी, मई 7 -- बाराबंकी। दरियाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कमोली में पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया को नजरअंदाज कर आवेदन लेने के मामले में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। विनोद के कार्य को प्रशासन की मंशा के विपरीत और अधिकारियों को भी असहज हालात में डालने वाला बताया गया है। डीडीओ भूषण कुमार ने बताया कि इस गांव की सरिता देवी ने हाईकोर्ट में रिट की और कहा कि उसने पंचायत सहायक के पद पर आवेदन किया था। उसके आवेदन को शामिल किए बिना परिणाम की घोषणा कर दी गई। इससे उसका अहित हो गया। मामले में प्रशासन से कोर्ट ने जवाब मांगा और पूछा कि आवेदन क्यों शामिल नहीं किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि पंचायत सहायक के आवेदन की तिथि 30 जून 2024 थी।इसके विपरीत छह जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार ने सरिता देवी का आ...