पीलीभीत, मई 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। गांव सिमरिया तालुके महाराजपुर निवासी प्रदीप कुमार ने डीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के लिए आवेदन किया था। वर्तमान में पंचायत सहायक पद पर तैनात एक अन्य महिला ने गलत तरीके से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर आवेदन किया है। ग्राम प्रधान की मिलीभगत से पंचायत सहायक का आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन करवा दिया है जबकि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व फैजाबाद में हुआ है। ससुराल दूर होने से कार्यों को भी नहीं कर पा रही है। ग्राम प्रधान की चहेती होने के कारण कार्य कराये बिना ही वेतन भुगतान किया जा रहा है। निवास प्रमाण पत्र न होने के कारण नियुक्ति पत्र रोका गया है। अब पंचायत सहायक ने गांव से अपना निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है। मामले में जांच क...