सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पंचायत सहायक कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को विकास भवन के आंबेडकर सभागार में हुआ। जिलाध्यक्ष के चुनाव में सर्वसम्मत से लोटन ब्लॉक के पंचायत सहायक सुब्रत पांडेय को जिलाध्यक्ष व व शिवा वर्मा को महामंत्री मनोनीत किया गया। पंचायत सहायक के सभी ब्लॉकों अध्यक्षों की अगुवाई में हुए चुनाव में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद पंचायत सहायकों ने अंशिका पटेल व काजल सिंह को उप जिलाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष अजय वरुण, उप कोषाध्यक्ष अनुराधा दुबे, मीडिया प्रभारी अंगद प्रजापति, सचिव सिद्धार्थ शंकर प्रजापति, संगठन मंत्री धीरज को मनोनीत किया। नवागत जिलाध्यक्ष सुब्रत पांडेय ने बताया कि पंचायत सहायक को एक नई दिशा देने के साथ ऊंचाई पर ले...