संभल, नवम्बर 4 -- जुनावई। दीपावली के अवसर पर भी मानदेय न मिलने से नाराज पंचायत सहायकों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंचायत सहायकों ने कई महीनों से लंबित मानदेय को जल्द जारी किए जाने की मांग की। बीडीओ अखिलेश कुमार ने सभी पंचायत सहायकों को जल्द ही मानदेय उनके खातों में भेजे जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कुछ पंचायतों में मानदेय सचिवों के स्थानांतरण, बीमारी या प्रशासनिक कारणों से रुका हुआ ज्ञापन सौंपने वालों में अंकित कुमार, सुमित यादव, शिखा कुमारी, सलमान उल हक, कौशलेंद्र, अनुज कुमार, बाला कुमारी, ममता कुमारी, जसवीर यादव, निशा, उमा, रूबी, विपिन कुमार, ज्योति, धर्मेंद्र यादव सहित कई पंचायत सहायक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...