लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- पंचायत सहायक यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर रजिस्ट्री से ज्ञापन भेजे हैं। ज्ञापन मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री पंचायती राज, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, निदेशक पंचायती राज के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजा है। पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत सहायकों को महज छह हजार रुपए दिए जाते हैं। कई विभागों के काम होने के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। छह हजार रुपए में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर ज्ञापन रजिस्ट्री अभियान चलाया गया। मांग की कि पंचायत सहायकों को मानदेय कुशल श्रेणी का मानकर 29 हजार रुपए दिया जाए। सेवा नियमावली बनाई जाए। अन्य विभागों में समायोजित किया जाए। सचिवों की भर्ती में 50 प्रतिशत ...