बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- पंचायत सहायक यूनियन के नेतृत्व में जिले के सभी पंचायत सहायकों ने मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को बड़ी संख्या में पंचायत सहायक कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मांग की कि प्रस्तावित क्रॉप सर्वे कार्य में पंचायत सहायकों की भागीदारियों पर पुनर्विचार किया जाए। कहा की फैमिली आईडी योजना में जिले को प्रदेश में पहला स्थान दिलाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, जन सेवा केंद्र के माध्यम से आय, जाति, मूल निवास, पेंशन आवेदन, डिजिटल दस्तावेज का कार्य पंचायत सहायकों द्वारा निरंतर किये जा रहे हैं। इसके अलावा अवकाश के दिनों में भी निर्बाध काम किया जा रहा है। इसके बाद भी सरकार उन्हें क्रॉप सर्वे कार्य में सम्मिलित करना चाहती है। प्रदेश अध्यक्...