पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पूरनपुर, संवाददाता। ऑनलाइन काम के लिए अच्छे मोबाइल और डाटा की आवश्यकता को लेकर पंचायत सहायकों ने अपनी आवाज को बुलंद किया है। इसको लेकर तहसील में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया है। उन्होंने बेहतर गुणवत्ता का मोबाइल और रिचार्ज दिलाने की मांग की। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह के पास खंड विकास अधिकारी का भी अतिरिक्त चार्ज है। मंगलवार को दर्जनों पंचायत सहायक तहसील में एसडीएम से मिलने पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि पूरे प्रदेश में एग्री स्टेक का सर्वे कार्य चल रहा है। इस सर्वे कार्य के साथ ही पंचायत सहायक को सभी काम ऑनलाइन ही करने होते हैं। पंचायत सहायकों ने बताया कि अच्छे मोबाइल में ही सही ढंग से सर्वे कार्य हो पाता है। पंचायत सहायकों ने कहा की पूरनपुर विकासखंड का क्षेत्रफल काफी बड़ा है। अधिक...