बस्ती, फरवरी 2 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कुदरहा ब्लॉक परिसर में शनिवार को पंचायत सहायक यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सहायकों ने बैठक की। मानदेय बढ़ोत्तरी व स्थायीकरण की मांग को लेकर शुरू हुए पोस्ट रजिस्ट्री अभियान के तहत मुख्यमंत्री समेत नौ अधिकारियों को चार सूत्री मांगपत्र भेजा। पत्र में सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव से पंचायत सहायकों की समस्याओं को सदन में उठाए जाने का अनुरोध किया गया। अजय ने मांग किया कि पंचायत सहायक का मानदेय बढ़ाकर अति कुशल श्रेणी 26910 रुपये प्रतिमाह किया जाए, मानदेय को ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाए। इस दौरान संदीप कुमार यादव, राजन पटेल, अलका सिंह, रेखा, रीमा, मीना, पूजा, करुणा, अनिल कुमार, पूजा मिश्रा अन्य मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...