लोहरदगा, दिसम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। पंचायत सहायकों की बकाया राशि उपलब्ध कराने में विलंब को देखते हुए लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पंचायत सहायकों ने बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर सेन्हा प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन को ज्ञापन सौंप अनुरोध किया। इस संदर्भ में पंचायत सहायकों का कहना है कि प्रखंड स्तर के अधिकारियों के निर्देश पर हम सभी पंचायत सहायक अपना कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पंचायत स्तर पर निःस्वार्थ भाव से सभी तरह का कार्य को निष्पादित करते आ रहें हैं। बताते काम करने के उपरांत सरकार द्वारा मिलने वाला सहयोग राशि समय पर नहीं मिल पाता है। जिससे हम सभी पंचायत सहायकों को काफी परेशानी होती है। पंचायत सहायकों से प्राप्त ज्ञापन के आलोक में बीडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पंचायत सहायकों का बकाया राश...