बलिया, जनवरी 7 -- बलिया, संवाददाता। भोजन का पैकेट नहीं मिलने और अन्य अव्यवस्थाओं से नाराज पंचायत सहायकों ने बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा और व्यवस्था पर आक्रोश जताया। डीपीआरओ ने बताया कि ट्रेनिंग संयुक्त निदेशक स्तर से कराई जा रही है। अव्यवस्था के सम्बंध में आज पत्र लिखेंगे और प्रयास करेंगे की बेहतर व्यवस्था हो। बताया जाता है कि सीएससी सर्विस प्लास एवं ई-डिस्ट्रक्ट प्रशिक्षण के लिए शहर के कुंवर सिंह चौराहा स्थित डॉ. गणेशी प्रसाद सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को नामित किया गया। यहां ब्लॉकवार पंचायत सहायकों को सीएससी सर्विस प्लास एवं ई-डिस्ट्रक्ट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को सोहांव और हनुमानगंज ब्लॉक के 124 पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण था। दोपहर में व्यवस्थापकों की ओर से महज 50 पंचायत सहायकों को लंच प...