हापुड़, अगस्त 20 -- जिले की ग्राम पंचायतों के सहायकों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम के समक्ष अपने इस्तीफे की पेशकश की हैं। उनका आरोप है कि वह सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर विभिन्न ऑनलाइन कार्यो को संपादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, लेकिन किए जा रहे कार्यो व प्राप्त मानदेय और सुविधाओं में असमानता है, ऐसे में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के कारण इस्तीफा देने के लिए विवश है। पंचायत सहायकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पंचायत सहायक सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते है। लेकिन इसके अलावा दूसरे विभागों का कार्य भी उन्हें सौंपा जा रहा हैं। इसमें कृषि विभाग द्वारा क्रॉप सर्वे का काम भी दिया जा रहा है, जिसका पंचायत सहायक विरोध करते हैं। उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाकर कुशल मजदूरी...