आगरा, अप्रैल 10 -- पंचायत सहायक एकता वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के बैनरतले जनपद के पंचायत सहायकों ने बुधवार को डीएम, सीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपे हैं। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर पंचायत सहायकों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सचिवालयों के संचालन के लिए पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई, लेकिन उसके बाद भी पंचायत सचिवालयों का संचालन नहीं हो पा रहा है। पंचायत सचिवालयों पर उपकरणों के लिए रुपये खर्च किए गए, लेकिन उपकरणों के अभाव में सचिवालयों के संचालन में अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन में अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही पंचायत सहायकों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह समेत अन्य पंचायत सहायक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...