रामपुर, अगस्त 28 -- पंचायत सहायक यूनियन के तत्वावधान में कृषि विभाग के कार्य डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे प्रक्रिया से पंचायत सहायकों को मुक्त रखने एवं उनकी अनावश्यक ड्यूटी लगाने का विरोध किया गया। इसको लेकर यूनियन के बैनर तले पंचायत सहायक विकास भवन पहुंचे। विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे में पंचायत सहायकों की ड्यूटी लगाने से पंचायती राज विभाग के कार्य प्रभावित होंगे। ज्ञापन में डिजिटल क्राप सर्वे कार्य करने में पंचायत सहायकों की असमर्थता एवं इस कार्य से पृथक किए जाने का अनुरोध किया गया है। पंचायत सहायकों का कहना है कि अधिकांश पंचायत सहायकों के पास उचित क्षमता के संसाधन नहीं हैं। पंचायत सहायक ग्राम पंचायत के सचिवालय में एकमात्र कर्मचारी हैं। उनके फील्ड में जाने से सचिवालय का संचालन बाधित ...