रामपुर, अगस्त 20 -- पंचायत सहायकों ने एग्रीस्टैक डिजिटल क्राप सर्वे कार्य का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि इस प्रकार अन्य विभागीय कार्यों के करने से उनके मूल कार्य पर प्रभाव पड़ेगा। इसका कड़ा विरोध करते हुए पंचायत सहायकों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी दिया। पंचायत सहायक यूनियन की ओर से डीएम को भेजे गए ज्ञापन में डिजिटल क्राप सर्वे कार्य करने में पंचायत सहायकों की असमर्थता एवं इस कार्य से पृथक किए जाने का अनुरोध किया गया है। पंचायत सहायकों का कहना है कि अधिकांश पंचायत सहायकों के पास उचित क्षमता के संसाधन नहीं हैं। पंचायत सहायक ग्राम पंचायत के सचिवालय में एकमात्र कर्मचारी हैं। उनके फील्ड में जाने से सचिवालय का संचालन बाधित होता है। एग्रीस्टैक क्राप सर्वे पूर्णतया कृषि विभाग का कार्य है। यह पंचायती राज विभाग की नियमित कार्यसू...