मेरठ, सितम्बर 17 -- ग्राम पंचायत सहायक यूनियन ने ई-खसरा पड़ताल (डीसीएस) के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य का बहिष्कार करते हुए डीएम और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्याओं के निस्तारण की मांग की। सीडीओ नूपुर गोयल के समक्ष पंचायत सहायकों ने अपनी मांग रखीं। कहा इस बार क्रॉप सर्वे का कार्य लेखपालों के बजाय प्राइवेट सर्वेयरों से कराने के निर्देश जारी हुए हैं। पंचायत सहायकों का कहना है उनके पास आवश्यक तकनीकी संसाधन जैसे जीपीएस सपोर्टेड स्मार्टफोन नहीं हैं। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि क्रॉप सर्वे कृषि विभाग का कार्य है, जबकि पंचायत सहायक पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत हैं। प्रोत्साहन राशि बेहद कम है। अपनी मांग रखते हुए कहा कि अगर ऐसा कार्य लिया भी जाए तो उच्च गुणवत्तायुक्त मोबाइल, निश्चित मानदेय, बीमा सुरक्षा व दुर्घटना ...