गंगापार, अगस्त 21 -- पंचायत सहायक यूनियन विकास खंड करछना के तत्वावधान में बुधवार को पंचायत सहायकों ने खंड विकास अधिकारी करछना की गैर मौजूदगी में एडीओ पंचायत करछना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मानदेय वृद्धि समेत कई प्रमुख मांगें रखी गईं। पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो यूनियन किसी अन्य विभाग का कार्य नहीं करेगी। सहायकों ने यह भी कहा कि क्रॉप सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य न कर पाने के पीछे भी यही आर्थिक और संरचनात्मक समस्याएं मुख्य कारण हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्यप्रकाश सोनकर, शुभम विश्वकर्मा, आलोक यादव, पंकज निषाद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...