गाजीपुर, जनवरी 20 -- मनिहारी। उपनिदेशक (पंचायत) वाराणसी मण्डल, वाराणसी के मार्गदर्शन में विकास खण्ड मनिहारी के समस्त पंचायत सहायकों के लिए हंसराजपुर में सोमवार से चार दिवसीय अनावासीय हाईटेक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर किया गया। व्यापार मंडल प्रबंधक प्रकाश गुप्ता ने पंचायत सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में उन्हें पंचायती राज व्यवस्था, संबंधित पोर्टल और सुविधाओं का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। प्रकाश गुप्ता ने पंचायत सहायकों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर वे पंचायत सचिवालय और सहज जन सेवा केंद्रों द्वारा दी जा रही सेवाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएं। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कन्हैया सिंह और शशि कु...