पाकुड़, अप्रैल 22 -- हिरणपुर। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत सहायक एवं मोबाइलाइजर के साथ बीडीओ दिलीप टुडू व सीओ मनोज कुमार ने बैठक किया। बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि अतिरिक्त, पंचायत सहायकों को पंचायत सचिवालय भवन में ग्राम पंचायत सहायता केंद्र की स्थापना हेतु एक कक्ष आवंटित किया जाएगा। इस केंद्र के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा उनके आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में पंचायत सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पंचायत सहायकों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिससे वे सुचारू रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। बैठक में प्रखंड समन्वयक पंचायत राज अभिषेक गोंड ने उपस्थित सभी पंचायत सहायक और मोबाइलाइजर को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जानकारी दी।

हिंदी हिन...