गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। पंचायती राज विभाग में पंचायत सहायकों के रिक्त चल रहे 18 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जिला पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि उम्मीदवार अपनी पंचायत से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा। छह हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए आवेदन पत्र पंचायत से 10 नवंबर से प्राप्त कर सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि जिस ग्राम पंचायत में पद रिक्त है, उम्मीदवार को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...