बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- जिले की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के पदों पर भर्ती हो गई है। दस ग्राम पंचायतों में आरक्षण के नियम से आवेदन प्राप्त न होने से जगह खाली रह गई हैं और इनमें पंचायत सहायकों की भर्ती नहीं हो सकी है। विभाग द्वारा अब नए सिरे से इन पंचायतों में आवेदन लिए जाएंगे। कम मानदेय होने के कारण ग्राम पंचायतों से पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दिया था। विभाग द्वारा चयनित पंचायत सहायकों को नियुक्त पत्र जारी कर दिए हैं। इनके द्वारा सचिवालयों में कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों के सचिवालयों में कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए पंचायत सहायकों को रखा गया है। ग्राम पंचायतों के सभी कार्य सहायकों द्वारा किए जाते हैं और शासन की योजनाओं का कि्रन्यावन इनके द्वारा किया जाता है। विभाग द्वारा छह हजार रुपये प्रत्येक माह इन्हें मानदेय दिया ज...