उन्नाव, जनवरी 13 -- उन्नाव। जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) रायबरेली द्वारा पंचायत सहायकों के क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से चार दिवसीय तकनीकी व स्वंय के स्त्रोत से राजस्व (ओएसआर) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम रोस्टर के हिसाब से दिया जा रहा है। उन्नाव के सनराइज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 5 जनवरी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत हिलौली और औरास के पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण कराया जा चुका है। जबकि 13 जनवरी से पुरवा और फतेहपुर-चौरासी के पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण शुरु किया गया है। प्रशिक्षण में पंचायत सहायकों को ई-ग्राम स्वराज, तकनीकी कार्यप्रणाली, वित्तीय प्रबंधन, ओएसआर के माध्यम से ग्राम पंचायत की आय वृद्धि व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक एवं तकनीकी जानकारियां प्रदान की जा रही हैं इससे ग...