प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। ग्राम पंचायतों में तैनात 781 अनुपस्थित पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति के लिए पत्र जिलाधिकारी को भेज दिया गया। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी की ओर से इसकी संस्तुति की गई थी। कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में सहायकों को तैनात करने के निर्देश दिए थे। इसमें गांव के बेरोजगार युवकों को ही तैनाती दी गई। जिन्हें मानदेय दिया जाता है। इनका काम ग्रामीणों के आवेदनों को ऑनलाइन करना था। जिससे छोटे-छोटे काम के लिए लोगों को अपनी पंचायत के बाहर न जाना पड़े। जिले में कुल 1540 ग्राम पंचायतें हैं और वर्तमान में इनमें से 1384 में पंचायत सहायक तैनात हैं। सोमवार सुबह जब डीपीआरओ ने हाजिरी ली तो 603 में पंचायत सहायक उपस्थित मिले, जबकि 781 में अनुपस्थित थे। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि जो भी लापरवाही कर र...