पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। जनपद के समस्त पंचायत सहायकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। पहले दिन कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। एक बारात घर मे प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित भारती ने ग्राम पंचायत में ओएसआर एवं पंचायत सहायक और उनकी भूमिका को प्राथमिकता देते हुए किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक अंशुल वर्मा ने पंचायत ऐड्वैन्समेन्ट इंडेक्स एवं सीएससी के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत सहायकों को न सिर्फ विभागीय योजनाओं से अवगत कराना है। बल्कि उनकी तकनीकी दक्षता और कार्यकुशलता को भी सुदृढ़ बनाना है। विकासखंड अमरिया के 102 पंचायत सहायकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया, जिन्हें योजनाओं और तकनीकी प्रक्रियाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। संस्थान के प्रबंधक वैभव वर्मा...