बदायूं, सितम्बर 10 -- बदायूं। जिले के समस्त विकास खंड़ों के पंचायत सहायकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पटेल गार्डन में हुआ। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना ने सतत विकास लक्ष्य के 17 लक्ष्य एवं नौ थीम गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव , वाल हितेषी गांव , पर्याप्त जल युक्त गांव , स्वच्छ एवं हरित गांव , आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव , सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर अमर सिंह , लव कुमार , अदिति रस्तोगी , उर्मिला राठौर ने भी सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। विनोद कुमार,अशोक कुमार,हनी शर्मा ,अंशिका सक्सेना, नीलम, पिंकी पाल, शिवानी पांडे, राहुल,अभिषेक,अयाज मोहम्मद आदि पंचायत सहायक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...