संतकबीरनगर, मई 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जनपद के पंचायत सहायकों का अनुबंध समाप्त होने के छह माह बाद भी अनवरत मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। इसको लेकर न तो ग्राम पंचायतें ही ध्यान दे रही हैं और न ही ब्लाक से लेकर जिले के जिम्मेदार ही गम्भीर हैं। हर माह जिले में 48 लाख रुपए से अधिक के मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि इसको लेकर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई पत्र तक अभी तक जारी नहीं किया है। विभागीय अधिकारी पंचायतों को ही नियुक्ति प्राधिकारी बताकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। इस लापरवाही के चलते हर महीने नियम विरुद्ध तरीके से मानदेय भुगतान हो रहा है। पंचायत सहायकों का चयन वर्ष 2021 में 11 माह के लिए कराया था। चयन के समय जारी शासनादेश में ही निर्देश था कि चयन 11 माह के लिए होगा। उसके बाद ग्रा...