जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- पंचायत सहायकों और मोबलाइजरों ने शिकायत की कि उन्हें पंचायत सचिवालय में बैठने के लिए जगह नहीं दी जा रही है। इसके कारण फॉर्म भरने सहित अन्य कार्य में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी शिकायत है कि पंचायत सचिवालय में कमरा खाली रहने के बावजूद यह स्थिति है। वे मंगलवार को इस सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर पंचायत कार्यालय पहुंचे थे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रधान सहायक से उन्होंने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। उनका आरोप है कि करीब 4 माह से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया है। उनकी एक अन्य शिकायत यह भी है की जिन पंचायत में मुखिया महिला हैं वहां उनके पति हुकुम चला रहे हैं, इससे भी उन्हें परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...