मुरादाबाद, जनवरी 9 -- खण्ड विकास अधिकारी कुंदरकी ने पत्र जारी कर सभी ग्राम पंचायत सहायकों और डाटा एंट्री ऑपरेटर की हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा के निर्देश दिए हैं। खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि टाइपिंग परीक्षा से पंचायत सहायकों से काम कराने में सरलता मिलेगी,और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। बताया गया कि शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम सचिवालयों में तैनात पंचायत सहायकों की हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग स्किनिंग परीक्षा कराई जाएगी। यह स्क्रीनिंग परीक्षा 25 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य विकास खंड मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। जिसकी सूचना संबंधित पंचायत सहायकों को अलग से दी जाएगी। परीक्षा में असफल पंचायत सहायक को 15 दिन का अतिरिक्त समय देकर पुनः टाइप टेस्ट देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके बाद असफल होने प...