पटना, मार्च 3 -- पंचायत सरकार भवन स्थल चयन में मनमानी मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी। विधान परिषद में सोमवार को राजद के कुमार नागेन्द्र के तारांकित प्रश्न के दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह के हस्तक्षेप के बाद पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। इसके पहले प्रश्नकर्ता ने कहा कि कई जगहों पर पंचायत सरकार भवन स्थल चयन मनमाने तरीके से और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के विपरीत किया जा रहा है। प्रश्न में उदाहरण दिया कि गया जिले के कोच प्रखंड के परसावां और असलेमपुर पंचायत और जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड के मोदनगंज पंचायत और मखदुमपुर प्रखंड के मकरपुर पंचायत में पदाधिकारियों द्वारा पंचायत भवन के निर्माण स्थल चयन में सरकारी दिशा निर्देश की अवहेलना की जा रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो र...