सीवान, अगस्त 4 -- पचरुखी, एक संवाददाता। जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर पचरुखी प्रखंड के पपौर पंचायत का पंचायत सरकार भवन सजधज कर तैयार हो चुका है। अब बस ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के दीदार का इंतजार है। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की तारीखों की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। लेकिन, जिस तरह साफ-सफाई आदि का कार्य जोरों पर चल रहा है। इससे इस बात की प्रबल संभावना है, कि इसी सप्ताह में कभी भी मुख्यमंत्री का जिले में आगमन हो सकता है। जिसको लेकर नारायणपुर मोड़ पर भी साफ-सफाई और लेबलिंग का कार्य जोरों पर है। जहां मुख्यमंत्री पचरुखी से गोपलापुर को जाने वाली प्रस्तावित सड़क का शिलान्यास करेंगें। इधर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का रविवार को भी डीएम डॉ आदित्य प्रकाश एवं एसपी मनोज कुमार ने निरीक्षण किया, और संबंधित को आवश्यक दि...