लखीसराय, जून 8 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साढ़माफ़ तथा गेरूआपुरसंडा पंचायत में पंचायत भवन निर्माण को लेकर शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, डीआरडीए निदेशक सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी नीरज कुमार, बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ अंजली कुमारी ने जमीन का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार गेरूआपुरसंडा तथा साढ़माफ पंचायत में पंचायत भवन निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित कर मुहैया कराया गया था। जिसके बाद गेरूआ पुरसंडा में तथा साढ़माफ पंचायत के सेठना गांव में पंचायत भवन निर्माण को लेकर दूसरा प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके लिए जमीन देखने जिलाधिकारी दोनों पंचायत पहुंचे। जहां गेरूआपुरसंडा तथा सेठना गांव में पंचायत भवन निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण किया गया। इसके बाद डीएम सहित सभी पदाधिकारी साढ़माफ पंचाय...