अररिया, जनवरी 16 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के धपड़ी गांव में बुधवार रात्रि निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का सरिया चोरी करते एक व्यक्ति को देखभाल कर रहे मुंशी ने ग्रामीणों के सहयोग से दबोचकर पलासी थाना पुलिस के हवाले किया। दबोचे गये सिंगेश्वर मंडल धपड़ी गांव का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की देखभाल व मुंशी के रूप में कार्यरत जोकीहाट थाना क्षेत्र के धापी गांव निवासी मु सउद ने पलासी थाना में नामजद केस दर्ज कराया है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि धपड़ी गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन में वे ठेकेदार की ओर से देखभाल व मुंशी का कार्य कर रहा है। बीते बुधवार रात सोया हुआ था कि रात्रि करीब साढ़े दस बजे अचानक सरिया गिरने की आवाज हुई। इसके बाद जब निर्माण स्थल के समीप गया, तो देखा कि कुछ लोग पहली मंज...