बगहा, जून 16 -- बेतिया, निज संवाददाता। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और स्थानीय स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। पंचायत सरकार भवन में अब सुधा होल डे पार्लर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा 2 लाख 55 हजार रुपए का प्रशासनिक स्वीकृत दी गई है। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। सुधा डेयरी बिहार राज्य दुग्ध सहकारी लिमिटेड की प्रमुख ब्रांड हैं जो राज्य भर में गुणवत्तापूर्ण दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए जानी जाती हैं। अब यह सुविधा पंचायत स्तर पर भी उपलब्ध होगी। जिससे ग्रामीणों को ताजे और स्वास्थ्यवर्धक दुग्ध उत्पाद आसानी से मिल सकेंगे। वहीं इससे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। जानकारी के अनु...