जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- किंजर, एक संवाददाता। सरकारी आदेशानुसार सभी पंचायत मुख्यालयों में लगभग दस सरकारी कर्मियों को अपने कार्य दिवस के अनुसार उपस्थित रहना है। किंजर पंचायत भवन के दीवाल पर सभी कर्मियों का नाम, पद, मोबाइल नंबर और कार्य दिवस अंकित है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि एका दुका कर्मियों को छोड़कर बाकी सभी कर्मी कभी कभी पंचायत मुख्यालय में आते हैं। खासकर जब कोई बड़े अधिकारी प्रखंड या जिला से निर्धारित कार्यक्रम में उपस्थित रहते हैं उस दिन लगभग सभी कर्मी भी उपस्थित रहते हैं जबकि कार्य दिवस के अनुसार सभी कर्मियों को हमेशा पंचायत मुख्यालय में आकर उपस्थित रहना है ताकि पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीण जनता को अपने कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...