खगडि़या, फरवरी 7 -- खगड़िया, नगर संवाददाता भदास दक्षिणी पंचायत के कारूबाबा स्थान में पंचायत सरकार भवन का गुरुवार को मुखिया पूजा कुमारी ने शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से एक ही भवन में पंचायत स्तर के सभी जनप्रतिनिधि व कर्मियों का कार्यालय होगा। इससे पंचायत के लोगों को भी बेहतर सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार, उपमुखिया लालो महतो, पवन राय, संजय सिंह पटेल, दिलीप साह, भिखन महतो, बिपिन कुमार, पैक्स अध्यक्ष बबन सिंह, ललन पटेल, गोलू पटेल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...