खगडि़या, सितम्बर 24 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण कार्य करीब बन चुका है, लेकिन इस पंचायत सरकार भवन के पास सड़क एक बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। सूखा समय में तो जरूरतमंद लोग किसी तरह पंचायत सरकार भवन पहुंच जाएगा, लेकिन ख़ासकर बारिश के समय वहां तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल होगा। आज इस सरकारी भवन के पास अपना सड़क नहीं है क पंचायत सरकार भवन के सामने बनी झुग्गी झोपड़ी को देखकर सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता है क प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के कुल्हड़िया पंचयात में गत 2021 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। विभाग की उदासीनता के कारण गत दो वर्षों से निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ था। इस पंचायत भवन के अधूरे रहने से पंचायत का महत्वपूर्ण कार्य लंबित पड़ा हुआ है क लेकिन संवेदक का नींद नहीं खुल रहा था। प्राप...